A three-year-old child in Rajasthan, whose head got stuck in a steel vessel, was rescued by villagers who cut open the utensil. In a video of the incident, the child in Jalore was seen screaming while the villagers attempted to cut the utensil.
राजस्थान के जालौर जिले के बडगांव क्षेत्र के पीथापूरा गांव में 3 साल की मासूम बच्ची ने खेल खेल में अपने सिर स्टील के बर्तन (मटका) में डाल दिया। ऐसे में बच्ची का सिर मटके में फंस गया। बच्ची और उसके परिजनों ने सिर को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर कारीगर से बर्तन को कटवाकर सिर निकाला गया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।
#Rajashtan #Jalore #Utensil